
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
किच्छा। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरव बेहड़ पर हुए हमले के मामले में 48 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी हमलावर चिह्नित न होने पर कांग्रेसियों और बेहड़ समर्थकों का गुस्सा मंगलवार को भड़क गया। विधायक ने दो टूक कहा अगर बुधवार तक मामले का खुलासा नहीं हुआ तो एसएसपी कार्यालय में समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
सोमवार को बेहड़ ने समर्थकों से मंगलवार दोपहर दो बजे आवास पर जुटने का आह्वान किया था। उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी और उनके समर्थक आवास के पास पार्क में सभा स्थल पर पहुंचे। बेहड़ ने अपने संबोधन में कहा कि वह शांत रहकर पुलिस को जांच का पूरा मौका दे रहे हैं। वह पुराने ढर्रे पर नहीं आना चाहते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं होने की बात कह रही है जबकि पुलिस के पास तमाम तकनीकी साधन उपलब्ध हैं। उनके बेटे पर हमला करने वाले असली हमलावरों और उनके आकाओं को पुलिस चिह्नित कर बताए। उन्होंने कहा कि समर्थकों का उन पर भारी दबाव है और पुलिस उनके सब्र का इम्तिहान न लें। बाद में एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर बुधवार शाम तक मामले के खुलासे की उम्मीद जताई। बेहड़ ने कहा कि पुलिस के पास एक दिन का समय है। इसके बाद खुलासा नहीं हुआ तो वह एसएसपी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
सभा को खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, जसपुर के विधायक आदेश चौहान, सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल, रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापारी नेता संजय जुनेजा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, मोहन खेड़ा, सुशील गाबा, गदरपुर के पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, राजेश प्रताप, गुलशन नारंग आदि ने संबोधित किया।

