
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। रुद्रपुर में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र सौरभ बेहड़ पर नकाबपोश युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। यह घटना रविवार शाम हुई जब सौरभ थाने जा रहे थे। हमलावर सौरभ को घायल करके फरार हो गए। एसएसपी ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विधायक तिलकराज बेहड़ के मुताबिक सौरभ समझौते के लिए चौकी जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही रास्ते में उन पर बाइक सवार 3 युवकों ने हमला कर दिया। विधायक ने कहा कि इनमें से 2 युवकों ने अपने चेहरे को ढंका हुआ था, उन्होंने सौरभ को गिरा-गिराकर पीटा।
तिलकराज बेहड़ ने बताया कि हमले में सौरभ की कमर पर भी चोट आई है, जबकि हाथ का एक्सरे कराया गया है। विधायक ने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस को सूचना दी है और कैमरों से आरोपियों की पहचान सामने आएगी। उन्होंने कहा- “जब किसी के बेटे पर हमला होता है तो उसका बाप बर्दाश्त नहीं कर सकता, समय आने पर जवाब दिया जाएगा।”
तिलकराज बेहड़ के अनुसार उनके बेटे ने बताया कि हमला तीन लड़कों ने किया। विधायक ने कहा कि उनमें से एक लड़का बाइक चला रहा था और दो उसके पीछे बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सौरभ को बुरी तरह पीटा। इस दौरान सौरभ चिल्लाता रहा, लेकिन वह अकेला था और हमलावर मारपीट कर मौके से चले गए। विधायक ने कहा कि अब कैमरों से ही हमलावरों की पहचान सामने आ सकेगी।
विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि जैसे ही उन्हें हमले की जानकारी मिली, उन्होंने खुद पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोतवाल को फोन किया था। इसके बाद ट्रांजिट कैंप और पुलिस के लोग भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल उनका बेटा अस्पताल में इलाजरत है और मेडिकल जांच की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो बेटे का इलाज चल रहा है और चोटें ज्यादा हैं। विधायक ने कहा, “समय आने पर जवाब दिया जाएगा और दूंगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक हमलावरों की पहचान सामने नहीं आ जाती, तब तक वह किसी का नाम लेने या कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।

