Spread the love

काशीपुर के अवतार सिंह भी ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित

गदरपुर। मरहूम हाजी छोटे पहलवान की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ।

रविवार बाजार के मैदान में तीसरे दिन खेले गए फाइनल में उत्तराखंड के घोसीपुरा पट्टी निवासी सुहेल पहलवान ने चंदौसी के आलम पहलवान को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे।

कांग्रेस नेता मोहम्मद आलम की ओर से अपने पिता हाजी छोटे पहलवान की स्मृति में आयोजित इस दंगल में देश के विभिन्न राज्यों के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। तीसरे दिन पहला मुकाबला रामपुर पुलिस में तैनात सिपाही फूल बाबू और गोरखपुर के पहलवान भोले के बीच हुआ,

गदरपुर में आयोजित कुश्ती दंगल में ट्रॉफी के साथ विजेता सुहेल पहलवान।

जिसमें फूल बाबू विजयी रहे। दूसरे मुकाबले में काशीपुर के अवतार सिंह ने हापुड़ के बाबर पहलवान को शिकस्त दी। तीसरे मुकाबले में पंजाब के मलेरकोटला निवासी मौसम अली ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर के टाइगर पहलवान को हराया।

फाइनल मुकाबले में घोसीपुरा पट्टी के सुहेल पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंदौसी के आलम पहलवान

को मात दी। विजेता सुहेल को ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि काशीपुर के अवतार सिंह को भी ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिया गया।

संचालन सचिन गुप्ता और ज्ञानी पहलवान ने किया। इयहां पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर, मोहम्मद आलम, एडवोकेट मोहम्मद मिराज, एनएस धालीवाल, संजय चौधरी रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!