Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

बाजपुर। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे इस समय जमीन हड़पने के आरोप को लेकर चर्चा में हैं। शुक्रवार को इस मामले में तब नया मोड़ आया, जब विधायक पांडे बाजपुर में एसडीएम कोर्ट पहुंचे और एसडीएम डॉ़ अमृता शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित का एक पत्र सौंपा।

  विधायक अरविंद पांडे ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और उन पर लगने वाले किसी भी आरोप से सत्तारूढ़ पार्टी की छवि धूमिल होती है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट कहा है कि विगत कई वर्षों से बुजुर्ग महिला परमजीत कौर और उनके पुत्र षड्यंत्रकारियों के सहयोग से मुझ पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं।

पांडे ने कहा कि वह चाहते हैं कि जिस जमीन को लेकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, प्रशासन तत्काल प्रभाव से उस सारी जमीन का कब्जा इस बूढ़ी माता परमजीत कौर को दिला दे। मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन को निर्देश दें कि बूढ़ी माता की जमीन तत्काल उन्हें मिले।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!