

(9917322413)
खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
गदरपुर में टीम को देख सड़क पर सामग्री छोड़ फरार हुए तस्कर
गदरपुर। उत्तराखंड सरकार द्वारा अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से अधिकृत कैलाश माइनिंग संस्था की टीम ने गुरुवार को गदरपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। अचानक हुई छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और तस्कर बीच सड़क पर खनन सामग्री छोड़कर मौके से फरार हो गए।
श्याम नगर रोड क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन और खनन सामग्री के अवैध परिवहन की शिकायतें प्रशासन को मिल रही थीं। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कैलाश माइनिंग संस्था की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण एवं चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, अवैध रूप से रेत-बजरी ढो रहे वाहनों के चालकों में खलबली मच गई।
खुद को घिरता देख तस्करों ने आनन-फानन में वाहनों में भरी रेत-बजरी को बीच सड़क पर ही खाली कर दिया और खाली वाहनों को लेकर तेज रफ्तार में फरार हो गए। सड़क किनारे बिखरी खनन सामग्री क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की साफ गवाही दे रही थी।
रोड के बीचो बीच रेता बजरी गिराकर भागे ट्रैक्टर ट्राली चालक


कैलाश माइनिंग संस्था के कर्मचारियों ने मौके की स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए और संबंधित विभागों को विस्तृत रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अवैध खनन से जहां सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, वहीं भारी वाहनों के कारण ग्रामीण सड़कें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में दहशत का माहौल है। प्रशासन की सख्ती ने साफ संदेश दे दिया है कि अवैध खनन और तस्करी में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

