

रूद्रपुर । रम्पुरा क्षेत्र में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कथा व्यास पूज्य सुमित शिवम शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कथा श्रवण करने पहुंचे ठुकराल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से न केवल आत्मिक शांति मिलती है, बल्कि यह मनुष्य को सत्कर्मों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने कहा कि भक्ति और सत्संग के माध्यम से ही समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार संभव है। इस धार्मिक आयोजन में पूर्व विधायक के साथ मुख्य रूप से रुद्रांश सिंह, ओमपाल कोली, दर्शन कोली, बीरू कोली, बाबू कोली, ओमप्रकाश कोली, भगवान दास, शिवम कोली, राजेश कोली, दीपक कोली, बबलू कोली, पप्पू कोली, संजू कोली, विकी कोली, सुनील कुमार, रोहित कोली, अमित कोली, सतीश कोली, प्रीतम कोली, नरेश कोली उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं की भी भारी भागीदारी रही, जिनमें वार्ड 24 की पार्षद सोनी कोली, चंद्रकाली कोली, गीता कोली, पिंकी कोली, अनीता सिंह, काजल कोली, रजनी कोली, भगवान देई, लक्ष्मी कोली, सीमा कोली, नीतू कोली, रज्जो कोली, किरण कोली, सिमरन कोली, ओमवती कोली, सरोज चंद्रा, कांति कोली, उर्मिला कोली और माया सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे। कथा के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा और अंत में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

