Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर में सेना दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
दिनांक 15 जनवरी 2026 को माननीय सचिव महोदय के आदेशानुसार तथा आदेश संख्या 98/2025-26 के अनुपालन में तहसील गदरपुर की टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, दिनेशपुर (जनपद ऊधम सिंह नगर) में सेना दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समय प्रातः 11:00 बजे से 12:30 बजे तक रहा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को सेना दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर नालसा (NALSA) के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी देकर बताया गया कि जरूरत पड़ने पर आमजन इस नंबर पर संपर्क कर निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा उपस्थित रहे। उनके साथ प्राविधिक कार्यकर्ता पीएलबी कुंवर सिंह, पीएलवी मीना, पीएलवी सोनामती घोष एवं पीएलवी कुमारी दीपा ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में कुल 40 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
तहसील गदरपुर से टीम संख्या 6 द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने उपयोगी एवं जानकारीवर्धक बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी को विधिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!