Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
[9917322413)


धम सिंह नगर में शीतलहर के चलते कक्षा 12 तक तीन दिन का अवकाश घोषित
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर में 15, 16 एवं 17 जनवरी 2026 को शीतलहर (कोल्ड वेव) की स्थिति बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उधम सिंह नगर द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 15, 16 एवं 17 जनवरी 2026 को तीन दिवसीय शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय बच्चों को अत्यधिक ठंड से होने वाली संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।
हालांकि, कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के वे विद्यार्थी जो CBSE, ICSE, उत्तराखंड बोर्ड अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके संबंध में स्पष्ट किया गया है कि यदि विद्यालय स्तर पर अध्ययन, अतिरिक्त कक्षाएं या प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, तो इसके लिए संबंधित विद्यालय को मुख्य शिक्षा अधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित तहसीलों एवं विभागों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!