
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
स्वच्छ गदरपुर !! स्वस्थ गदरपुर !!

गदरपुर। आज वार्ड न.1 करतारपुर रोड पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर के नेत्तव मे स्थानीय नगर पालिक परिषद स्वच्छता अभियान के तहत नागरिकों को घर-घर जाकर कूड़ेदान (डस्टबिन) वितरित किए गए, ताकि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखा जा सके और शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।
चेयरमैन मनोज गुंबर ने कहा कि नगर वासी नगर पालिका का सहयोग कर नगर को स्वच्छ सुंदर नगर बनाने में सहयोग प्रदान करे। घर-घर कचरा प्रबंधन को व्यवस्थित करना और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाना है

इस अवसर पर वार्ड न.1 प्रतिनिधी चिंतन अरोरा, सभासद परमजीत सिंह, सचिन गुप्ता, रमन छाबड़ा, सभासद प्रतिनिधी ब्रजेश चौधरी, मोमिन, संतोष श्रीवास्त्व मौजूद रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

