


9917322413
छत्तरपुर रेलवे फाटक फ्लाईओवर में देरी पर सांसद अजय भट्ट ने जताई नाराज़गी
ऊधमसिंहनगर।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ऊधमसिंहनगर जनपद के छत्तरपुर रेलवे फाटक पर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
सांसद अजय भट्ट ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर कड़ी नाराज़गी जताई और कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण लंबे समय से लंबित है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे फाटक पर रोज़ाना लगने वाले जाम से आम जनता, स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया कि फ्लाईओवर निर्माण को लेकर पूर्व में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं, इसके बावजूद कार्य में सुस्ती बरती जा रही है, जो जनहित के साथ खिलवाड़ है। सांसद ने विभाग को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और निर्धारित समयसीमा में फ्लाईओवर को पूर्ण किया जाए।
अजय भट्ट ने चेतावनी दी कि यदि कार्य में शीघ्र प्रगति नहीं हुई तो वह इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

