

(9917322413 )
कोतवाली गदरपुर पुलिस की कार्यवाही चोरी के अभियोग से संबन्धित 01 अदद मो0सा0 के साथ 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
दिनांक 05-01-2026 को वादी मुकदमा सुखविन्दर सिंह पुत्र श्री अर्जुन सिंह नि० मजरामरदान कोतवाली गदरपुर जिला उधमसिंहनगर द्वारा दाखिला तहरीर स्वयं की मो0सा0 एच०एफ० डिलक्स पंजीयन नं0 UK06SA2280, को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के आधार पर कोतवाली हाजा पर *मु0 FIR N0. 06 /2026 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 विजय कुमार के सुपुर्द की गई थी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर द्वारा घटना के अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के आदेश निर्गत किये गये थे। उपरोक्त आदेश निर्देशों के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा चैकिंग केे दौरान मुखविर की सूचना पर दिनांक 08-01-2026 को गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनकटा सकैनिया चौराहे से अभियुक्त गण **1-शेखर विश्वाश उम्र 27 वर्ष पुत्र स्व निरन्जन विश्वाश निवासी- वार्ड नं 8 प्लान्टीसन गुलर भोज रोड थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर 2-बंकीम हलदार उम्र 26 वर्ष पुत्र श्री सुशांत हलदार निवासी- मोतीपुर वार्ड नं 2 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर * * को एक अदद चोरी की साईकिल एच०एफ० डिलक्स के साथ FIR N0.6/2026 धारा 303 (2) /317 (2) BNS में गिरफ्तार किया गया।* उक्त मोटर साईकिल के संबन्ध में पूछने पर अभियुक्त गण द्वारा उक्त मो0सा0 दिस्मबर माह में ग्राम मजरामरदान में एक घर के बाहर से चोरी करना बताया है। अभियुक्त गण को मय माल के *माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त गण पूर्व में भी चोरी के अभियोगों में जेल जा चुके है। आपराधिक इतिहास के संबन्ध में जानकारी की जा रही है।
👉👉 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण
1शेखर विश्वाश उम्र 27 वर्ष पुत्र स्व निरन्जन विश्वाश निवासी- वार्ड नं 8 प्लान्टीसन गुलर भोज रोड थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर 2-बंकीम हलदार उम्र 26 वर्ष पुत्र श्री सुशांत हलदार निवासी- मोतीपुर वार्ड नं 2 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर
👉👉 *बरामद माल का विवरण*
मो0सा0 एच०एफ० डिलक्स पंजीयन नं0 UK06SA2280👉👉 *पुलिस टीम का विवरण* —
1. श्री संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक ,कोतवाली गदरपुर
2. उ0नि0 श्री विजय कुमार
3. उ0नि0 मुकेश मिश्रा
4.कानि0 1319 विजेन्द्र नेगी 5.कनि0 756 जीवन फुलेरा 6.कानि0 307 विरेन्द्र मेहता
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

