Spread the love

कृष्णा वार्त  ,;गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

हरिद्वार। (संवाद सूत्र ) रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत पीपल चौक के समीप गंगा नहर किनारे यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को बुधवार को धामी सरकार के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी नोटिस और निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद की गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पिरान कलियर क्षेत्र में गंगा घाट की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर धार्मिक संरचना का निर्माण किया गया था। इसे लेकर करीब एक माह पूर्व संबंधित पक्ष को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर अवैध संरचना को हटाने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रुड़की के प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने जेसीबी और मजदूरों की मदद से अवैध मजार को हटाया। इस दौरान क्षेत्र में कुछ समय के लिए हल्का तनाव भी उत्पन्न हुआ, लेकिन प्रशासन ने विरोध करने वाले तत्वों को नियंत्रित कर स्थिति को संभाल लिया।
डीएम ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि धामी सरकार अब तक सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई 572 से अधिक अवैध संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई कर चुकी है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सरकारी संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!