Medical concepts, safe support
Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी व मेयर विकास शर्मा ने अस्पताल प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की।

सीडीओ ने अस्पताल की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों और वित्तीय प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अस्पताल के खर्चों की पारदर्शिता और धनराशि के उचित उपयोग पर जोर दिया। कहा कि जिला अस्पताल आम जनता के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। ऐसे में यहां उपलब्ध सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण और सुलभ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

बैठक के बाद सीडीओ और मेयर ने जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से उपचार, दवाओं की उपलब्धता व साफ-सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद इमरजेंसी कक्ष में उन्होंने मरीजों के त्वरित उपचार, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता व आपातकालीन उपकरणों की स्थिति की जानकारी ली। एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में नवजात शिशुओं की देखभाल आदि व्यवस्थाओं को भी परखा गया।

जिला अस्पताल की पार्किंग होगी अब महिलाओं के हाथ

जिला अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अब पार्किंग का जिम्मा महिलाओं को सौंपने की तैयारी है। इस संबंध में मेयर और सीडीओ ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं। प्रशासन का मानना है कि महिलाओं को यह जिम्मेदारी मिलने से न केवल पार्किंग व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। मेयर ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेहतर तरीके से पार्किंग की व्यवस्था को संचालित करेंगी।

इस दौरान जिला अस्पताल के पीएमएस आरके सिन्हा, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. मनोज तिवारी, डा. एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!