
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। पालिका प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान जारी है। इसी क्रम में मदान फोटो स्टेट वाली गली में नगर पालिका और तहसील प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर नाली के ऊपर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नालियों और सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वह स्वयं अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें। बताया कि यदि किसी ने अतिक्रमण करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

