
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने बताया कि बुक्सा समाज को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से खेमपुर में उनके नाम पर स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। साथ ही गूलरभोज क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी व्यापक प्रयास किए गए हैं।
उनके कार्यकाल में गदरपुर विधानसभा में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए गए। इनमें डल बाबा से डैम के नीचे तक सड़क निर्माण, पार्किंग, शौचालय व्यवस्था और नौकायन की सुविधा शामिल है।
इसके अलावा दिनेशपुर क्षेत्र में नया भवन, स्टेडियम और ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। दिनेशपुर के चंडीपुर में नया भवन, कुल्हा क्षेत्र में स्टेडियम तथा थारू जनजाति के लिए छात्रावास का निर्माण भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि केलाखेड़ा में नया राजकीय इंटर कॉलेज और स्टेडियम का निर्माण हुआ है। गदरपुर बाईपास, गदरपुर में नई अनाज मंडी, श्री सनातन धर्म मंदिर में विशाल हॉल, गदरपुर डिग्री कॉलेज में अक्षय पात्र योजना, पुराने कन्या विद्यालय में छात्रावास और नए हॉस्टल का निर्माण भी कराया गया है। साथ ही नवनिर्मित बस स्टेशन, गदरपुर-मटकोटा-सकैनिया क्षेत्र में इंडोर और आउटडोर स्टेडियम तथा 60 बच्चों के लिए कबड्डी हॉस्टल का निर्माण कराया गया है। विधायक पांडे ने कहा कि राजा जगतदेव की मूर्ति तोड़ने वालों को बुक्सा समाज कभी माफ नहीं करेगा। दोषियों के पकड़े जाने पर मूर्ति तोड़ने की साजिश रचने वाले भी बेनकाब होंगे।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश भुड़ी, जिला उपाध्यक्ष चंकित हुड़िया, अशोक हुड़िया, सुरजीत सिंह, शिवा तिवारी, विजय कश्यप, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, रवि पाल, शुभम पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

