Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें 7 लोगों की मौत होने की सूचना।
        अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। .
मंगलवार को भिकियासैंण–विनायक रोड पर यह दुर्घटना उस समय हुई, जब बस पहाड़ी क्षेत्र से रामनगर की ओर जा रही थी। अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। खाई काफी गहरी होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान में सहयोग कर रहे हैं।

    फिलहाल प्रशासन द्वारा मृतकों और घायलों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि की जा रही है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई ।
       मृतकों की सूची अनुसार 1 गोविंद बल्लभ ( 80 वर्ष) जमोली 2 पार्वती देवी (75 वर्ष) जमोली  3.नन्दनसिह अधिकारी ( 65 वर्ष ) जमोली 4 तारा देवी ( 50 वर्ष) बाली 5.गणेश (25 वर्ष), 6उमेश ( 25 वर्ष )7 गोविंदी देवी ( 58 वर्ष) घुघुती।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!