
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिसंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में समस्त आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह था कि आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को एनीमिया की सही खुराक उपलब्ध कराई जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ अंजनी कुमार ने की।

कहा कि किशोरावस्था के दौरान बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास से स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार होती है। किशोरियों में खून की कमी भविष्य में सुरक्षित मातृत्व के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है, जैसे विषयों को लेकर बताया।
इस मौके पर प्रशिक्षण चिकित्सा अधीक्षक डॉ अंजनी कुमार, डॉ प्रशांत चौहान, डॉ विकास सचान, राधा मिगलानी, मौजूद रहे।

