Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413

गदरपुर नगर क्षेत्र  में आज शाने-ए-पंजाब होटल का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर होटल स्वामी गंन्डा परिवार कालड़ा परिवार  के संचालकों ने बताया कि शान-ए-पंजाब होटल में शुद्ध, स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण पंजाबी और देसी व्यंजनों के साथ बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। होटल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे ग्राहकों को आरामदायक एवं पारिवारिक माहौल मिल सके।
अतिथियों ने होटल के इंटीरियर, स्वच्छता और व्यंजनों की गुणवत्ता की सराहना की। शुभारंभ के दौरान सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और विशेष रूप से तैयार व्यंजनों का स्वाद भी कराया गया।
शाने-ए-पंजाब होटल के खुलने से गदरपुर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे तथा लोगों को बेहतर खानपान की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। स्थानीय नागरिकों ने होटल के शुभारंभ पर संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर राजीव ग्रोवर सुरेश खुराना व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बेहड दुग्ध समिति के पूर्व अध्यक्ष तिलक गंभीर सहकारिता समिति अध्यक्ष भीम ठुकराल राजेंद्र पाल सिंह श्री नरेश गन्डा  सुरेश गंन्डा अशोक गंन्डा दीपक गंन्डा मंगतराम गंन्डा सागर गंन्डा राजीव गंन्डा शोभित गंन्डा शरद गंन्डा सतीश घीक अशोक कालड़ा राजकुमार कक्कड़ राजेंद्र अरोड़ा जसवीर सिंह केवल गाबा गुरनाम सिंह हंसराज ग्रोवर करनैल भुसरी आदि लोग मौजूद रहे


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!