

(9917322413)
गदरपुर 26 दिसम्बर 2025 सूवि। सरकार द्वारा संचालित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड गदरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनंदखेड़ा में वृहद बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायपंचायत आनंदखेड़ा क्षेत्र के लगभग 16 ग्राम पंचायतो के साथ ही अन्य आमजनता द्वारा प्रतिभाग कर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त हुए।
शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर एवं उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह द्वारा किया गया।
बहुउददेशीय शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी यो
जनाओं से आम जनता को लाभान्वित किया गया।
*विधायक शिव अरोरा ने कहा कि सरकार का मुख्य उददेश्य है कि जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उन योजनाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से सीधे आम नागरिकों तक पहुचे तथा उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो।*
शिविर में जनता ने सिंचाई, जलभराव , श्रम कार्ड,जलजीवन मिशन के तहत पानी नही आने की शिकायत की।जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दस दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही शिविर में विद्युत, सिचाई,पूर्ति, श्रम,समाज कल्याण, स्वास्थ्य, उद्योग, पशुपालन,मत्स्य, डेयरी, कौशल विकास, ग्राम्य विकास, राजस्व,आदि विभागों की समस्यायें आई जिनका मौके पर समाधान किया गया।शिविर में बाल विकास द्वारा 02 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई ।
उक्त कार्यक्रम में 23 सरकारी विभागों द्वारा अपना स्टाल लगाया गया। जिसमे जनता से संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया तथा विभाग से संबंधित सेवाये प्रदान की गई। उक्त शिविर में कुल 1241 लोगो ने प्रतिभाग किया। जिसमे 1241 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 459 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 46 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे से 21 का निस्तारण मौके पर ही करते हुए शेष 25 शिकायतो को विभागों को निस्तारण हेतु भेजा गया। शिविर में दो समूहों को कैश क्रेडिट लिमिट के अंतर्गत 4.5 लाख की धनराशि वितरित की गई तथा 65 आधार कार्ड, 15 आयुष्मान कार्ड, 36 स्थायी निवास प्रमाण पत्र, 10 जाति प्रमाण पत्र, 35 आय प्रमाण पत्र, 38 परिवार रजिस्टर नक़ल, 5 बी पी एल कार्ड, 5 मृत्यु प्रमाण पत्र 3 यूसीसी, 6 एसईसीसी सर्टिफिकेट तथा 7 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में महिला समूहों द्वारा लगाये गए स्टाल में महिलाओं द्वारा 9200 रुपए की हस्तनिर्मित सामग्री की बिक्री की गई। दो महिला की गोदभराई भी महिला एवं बाल कल्याण विभाग के माध्यम से करायी गई।
शिविर में आए एक दिव्यांग बच्चे गौरव का मौके पर ही विकलांग पेंशन हेतु कार्यवाही कर निस्तारण किया गया। इसका विकलांग प्रमाण पत्र 60% का था जिसे पूर्ण विकलांगता के दृष्टिगत पुनः 90% में जारी किया गया तथा तत्काल आय प्रमाण पत्र भी बनाया गया। शिक्षा विभाग के माध्यम से 10 बालिकाओ को साइकिल हेतु, 05 बालिकाओ को जूता बैग हेतु चेक एवं 5 बालिकाओ को गणवेश वितरित किए गए तथा आरटीई के अंतर्गत 10 छात्र-छात्राओं को चेक वितरण भी किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वीबीजी राम जी विकसित भारत के नए प्रावधानों की जानकारी भी शिविर में दी गई श्रम विभाग द्वारा 50 ई श्रम कार्ड भी वितरित किए गए।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख गदरपुर ज्योति ग्रोवर, कनिष्ठ प्रमुख रीमा,सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग,प्रधान सुमंगल, राजेश बजाज, पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह, खण्ड विकास अधिकार आतिया परवीन, ईई विधुत उमाकांत चतुर्वेदी,ए बी डी ओ हेम कांडपाल,के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी,क्षेत्रीय ग्राम वासी एवं बडी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।
जिला सूचना अधिकारी उद्यम सिंह नगर।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

