Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)


गदरपुर (संवाद सूत्र )31 दिसंबर तक पूर्ण होगी राजा जगत देव जी की अष्टधातु प्रतिमा, 2 जनवरी को स्थापना एवं जन्मदिवस समारोह में मुख्यमंत्री धामी के शामिल होने की संभावना
राजा जगत देव जी की ऐतिहासिक अष्टधातु प्रतिमा का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भव्य प्रतिमा 31 दिसंबर तक पूर्ण होकर विधिवत रूप से स्थापित कर दी जाएगी। प्रतिमा स्थापना के साथ ही क्षेत्र में धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 जनवरी को राजा जगत देव जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।
खास बात यह है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। यदि मुख्यमंत्री का आगमन होता है तो यह कार्यक्रम और भी ऐतिहासिक बन जाएगा।
आयोजन समिति एवं स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम को सफल और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!