
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नगर में गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अंकिता को न्याय दिलाने, मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, जिसे कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी।कार्यकर्ताओं ने सरकार पर साक्ष्य मिटाने और प्रभावशाली लोगों को बचाने के गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘अंकिता को न्याय दो, दोषियों को फांसी दो’ जैसे नारे लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान राजेश बावा, गुरिंदर सिंह, संजीव अरोड़ा, मो. शादाब, विजय गुंबर, अंकुर चावला, शिवम पपनेजा, लक्की सुधा, वंश शर्मा, कार्तिक आदि रहे।

