Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गूलरभोज। गुरुकुल एकेडमी गूलरभोज में बुधवार को न्याय पंचायत गोंविदपुर स्तरीय खेल महाकुंभ के पहले दिन बालिकाओं की अंडर 14 व 19 की प्रतियोगिता हुई। अंडर 14 में संजना और अडंर 19 में वैष्णवी भट्ट और कामना ने सबसे तेज दौड़ लगाकर खिताब अपने नाम किया। बुधवार को खेल महाकुंभ में अंडर 19 की 100 और 200 मीटर दौड़ में संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत दर्ज की। जबकि अंडर 14 की 60 मीटर में कामना द्विवेदी और 600 मीटर में वैष्णवी भट्ट पहले पायदान पर रहीं। जबकि ऊंची कूद और लंबी कूद में केशर ने बाजी मारी। वहीं खो-खो में रोशनपुर और कबड्डी में एएनके इंटर कॉलेज की टीम प्रथम रहीं। खेल का शुभारंभ चेयरमैन सतीश चुग ने किया।

    इस दौरान प्रधानाचार्य एनके मौर्य, सीआरसी समनवयक केएल कौशिक, परमजीत सिंह, जगदीश सिंह, अमित चौहान, एसपी जोशी, चैतन मेहरा, सुनील कुमार, कीर्ति सिराल, संदीप कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!