Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

हरिद्वार (संवाद सूत्र) : पुलिस ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में 11 महीने बाद वसीम की हत्या का खुलासा करते हुए होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया। वसीम होमगार्ड की प्रेमिका को फोन और मैसेज कर परेशान कर रहा था इसलिए होमगार्ड ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आपको बता दें कि दिनांक 18.01.2025 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में लैब टैक्नीशियन वसीम की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में कोतवाली रानीपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। काफी प्रयासों के बाद भी शुरुआत में कोई सुराग न मिलने पर एसएसपी हरिद्वार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केस वर्क आउट करने के लिए हर पहलू पर गहनता से छानबीन करने के निर्देश दिए थे।रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए डिजिटल साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पूरे 11 महीने बाद मृतक लैब टैक्नीशियन वसीम की हत्या से पर्दा उठाते हुए दिनांक 22.12.2025 को संदिग्ध आरोपी अभिमन्यु पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम सकौती, पोस्ट गुरुकुल, नारसन, मंगलौरहरिद्वार को स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अर्जुन वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था, उसकी महिला मित्र को मृतक वसीम द्वारा लगातार फोन और मैसेज कर परेशान/प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने सोशल मीडिया से वसीम की रेकी की और हत्या की साजिश रची। अर्जुन ने अपनी महिला मित्र की स्कूटी को दूसरी चाबी से खोलकर वसीम का पीछा किया और ग्राम गढ़ के पास चलती बाइक पर उसे तमंचे से गोली मार दी और फरार हो गया।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!