Spread the love



।(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)



गदरपुर।गदरपुर तहसील क्षेत्र में सामूहिक सर्वधर्म वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक समरसता और भाईचारे की मिसाल बनकर सामने आया। महतोष मोड़ स्थित पवित्र बंधन बारात घर में आयोजित इस भव्य आयोजन में एक दर्जन परिवारों के 12 जोड़ों का विवाह विभिन्न धार्मिक परंपराओं के अनुसार संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के राजनीतिक प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने वर–वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।
यह सामूहिक सर्वधर्म वैवाहिक कार्यक्रम गदरपुर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के सहयोग से पिछले 18 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत चार जोड़ों का विवाह सिख धर्म की परंपरा अनुसार आनंद कारज विधि से तथा आठ जोड़ों का विवाह वैदिक रीति–रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। विभिन्न धर्मों की परंपराओं के अनुसार विवाह सम्पन्न कराकर आयोजकों ने सामाजिक सौहार्द और आपसी सम्मान का संदेश दिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संयोजक ओम सिंह ने सभी  स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में समानता, सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं और भविष्य में भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी कार्यक्रम में आयोजकों की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को घरेलू उपयोग का संपूर्ण सामान प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक कन्या को सोने का मंगलसूत्र भेंट किया गया, जिससे नवदंपतियों को नए जीवन की शुरुआत में आर्थिक और सामाजिक सहयोग मिल सके। विवाह संस्कारों के दौरान पूरे परिसर में उत्सव और उल्लास का माहौल बना रहा।
विवाह के पश्चात आयोजित विदाई समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहे। इस अवसर पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने नवदंपतियों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह कार्यक्रम न केवल सामाजिक कुरीतियों को कम करते हैं, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ा सहारा भी बनते हैं।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संयोजक ओम सिंह ने सभी  स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में समानता, सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं और भविष्य में भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!