Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

9917322413

गदरपुर। फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण के विरोध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और वार्ड नंबर चार के सभासद के नेतृत्व में पालिका प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया।मंगलवार को पालिका प्रशासन की टीम ने सकैनिया मोड़ और काशीपुर रोड पर अभियान चलाया। टीम ने फुटपाथ पर 45अतिक्रमणकारियों को चिह्नित गदरपुर में पालिका प्रशासन ने चलाया अभियान चला कर 24 घंटे में कब्जा हटाने के निर्देश दिए।24 घंटे में कब्जा हटाने के निर्देश दिए।पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। पालिका प्रशासन की कार्रवाई से फुटपाथ पर फल, सब्जी, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान लगाने वालों में खलबली मच गई।उन्होंने दुकानदारों से नालियों के ऊपर और निर्धारित पीली पट्टी के बाहर सामान नहीं रखने की अपील की। अभियान के दौरान मुकेश कुमार, अरुण चौधरी, तौफीक अहमद और अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।



Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!