Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

दिनेशपुर। कंटोपा गांव में शुक्रवार की रात घर के सामने से डीजे बजाने का विरोध करने पर एक परिवार के लोगों ने बारातियों पर धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया। आरोप है कि फायरिंग भी की गई, जिससे बारात में अफरातफरी मच गई। वहीं मारपीटमें आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार को कंटोपा गांव में तपन सरकार की बेटी की शादी थी।

शाम को रामबाग दिनेशपुर से बारात गांव में पहुंची। जब बारात की चढ़त हुई तो गांव में एक परिवार के लोगों ने अपने घर से सामने से डीजे बजाकर बारात निकालने का विरोध कर दिया। एक बार तो डीजे बंद करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से डीजे बजना शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद उसी परिवार ने बारातियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। डीजे पर चढ़कर मारपीट की। आरोप है कि इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। इससे बारात में अफरातफरी मच गई। जमकर हुई मारपीट में अभिषेक ढाली पुत्र असीत ढाली की कमर पर धारदार हथियार लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा भी कई लोग घायल हुए हैं। इस मामले को लेकर शनिवार ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपियों पर तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगाया। लड़की के पिता तपन सरकार पुत्र नारायण सरकार ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। उधर, बारात पक्ष के संजय कुमार सरकार, ने भी अलग तहरीर सौंपकर कंटोपा गांव के कुछ लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से रोककर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उपद्रवी तत्वों में से एक युवक ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!