
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। रुद्रपुर निवासी से ड्राई फ्रूट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, भगवान दास पुत्र आशाराम निवासी क्षेत्रिय भुमि परीक्षण प्रयोगशाला रुद्रपुर ने बताया कि 19 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को ड्राई फ्रूट सप्लायर बताकर फोन किया और आधी राशि अग्रिम भेजने का दबाव डाला। भरोसा कर पीड़ित ने 1080 रुपये भेज दिए। इसके बाद कॉलर ने दोबारा संपर्क कर पैसे वापस करने की बात कहकर कहा कि उसे सारी धनराशि मिल जाएगी लेकिन उसके लिए फोन-पे पर कोड डालना होगा। ठग ने लगातार 21080, 31080 और 4981 जैसे कोड डालने को कहा।
जैसे ही पीड़ित ने यह कोड डाले, उसके एसबीआई खाते से लगातार पैसे कटने लगे। तब उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

