

(9917322413)
काशीपुर (संवाद सूत्र ) आईटीआई थाना पुलिस ने गैस एजेंसी के पास शोरूम में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी अभी फरार होने में कामयाब हो गया।
दिनांक 4.03.2025 को तुषांक अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी वेदान्ता हाईट्स, काशीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी एक दुकान गंगा बाथ एंड आटर््स के नाम से काशीपुर गैस एजेंसी के सामने जसपुर खुर्द, काशीपुर में है। दिनांक 3.3.2025 को जब वह शोरूम पहुँचा तो देखा कि 3 गल्लों के लॉक टूटे थे और उसमें से लगभग 6 लाख रुपये गायब थे। सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि दो अज्ञात चोरों ने गल्लों का लॉक तोड़कर चोरी की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा दिए गए आदेशों/निर्देशों के क्रम व थानाध्यक्ष आईटीआई के निर्देशन पर उक्त घटना के खुलासे हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर उक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्तगणों के आने जाने के रास्तों के लगभग 400-450 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर अभियुक्तगण को तस्दीक किया गया।
गठित टीम द्वारा दिनांक 30.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर चौकी पैगा क्षेत्र में गुलड़िया रोड स्थित मानपुर दत्तराम तिराहे के पास एक बाइक को रोका तो बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति मौके से भाग गया, बाइक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना नाम सोमपाल पुत्र नत्थू निवासी ग्राम हुसैनपुर, थाना कुन्दरकी, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.) तथा अपने फरार साथी का नाम उमेश पुत्र प्रेमपाल निवासी गागन तिराहा, संभल रोड, थाना कठघर, जनपद मुरादाबाद बताया। पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से बरामद बाइक थाना आईटीआई में पंजीकृत एफआईआर से सम्बन्धित होना पाया गया। पूछताछ करने पर सोमपाल ने बताया कि उसने अपने साथी उमेश के साथ मिलकर मार्च 2025 में एक दुकान गंगा बाथ जसपुर खुर्द में चोरी की थी। उसके हिस्से में आये रुपयों में से बचे हुए रुपये उसने अपने घर पर रखे हैं। अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर से दो लाख पांच हजार रुपये बरामद किये गये।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आईटीआई कुंदन सिंह रौतेला, एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, एएसआई पुष्कर भट्ट, सोमवीर सिंह, कां. राजेश भट्ट, दीपक प्रसाद, गिरीश विद्यार्थी, गिरीश कांडपाल, सुरेश चंद तथा राजेन्द्र जोशी शामिल थे।

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

