Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ब्लॉक क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के परिणाम घोषित कर दिए गए। रायपुर वार्ड-1 से मनजीत कौर, लखनऊ वार्ड-1 से मनवती, मसीत वार्ड-2 से आरती और वार्ड-7 से साधना जहां विजयी रहीं। नंदपुर वार्ड-7 से पूजा, पत्थड़कुई से नीतू, खानपुर पश्चिम वार्ड-6 से सुनीता रानी, ढीमरखेड़ा वार्ड-2 से रघु सिंह, खेमपुर वार्ड-5 से ज्योति और वार्ड-8 से नेहा विजयी रहीं। निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सभी जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दे दिए गए हैं।

     इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज, भुवन बिष्ट, हेमचंद कांडपाल, हरजीत सिंह, पार्वती आदि रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!