
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज। बुधवार को दीर्घाकार बहुद्देशीय सहकारी समिति गूलरभोज के चुनाव में वार्ड कोपा से संचालक पद पर 36 वोट से गुंजन देवराड़ी जीत दर्ज की। 23-24 फरवरी को हुए समिति के चुनाव में वार्ड कोपा से निर्विरोध संचालक मौसमी सिंह को ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने से पहले इस्तीफा देना पड़ा था। जिससे कोपा वार्ड की सीट रिक्त हो गई थी। इस सीट पर कांग्रेस से गुंजन देवराड़ी व भाजपा से कामिनी के बीच सीधे मुकाबला रहा। बुधवार को आरओ शमसुद्दीन की देखरेख में हुए चुनाव में 413 मतदाता में से 373 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। गुंजन ने 200 मत प्राप्त कर 36 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि कामिनी को 164 मत मिले। जबकि 9 मत निरस्त पाए गए। जबकि 11 में से 10 संचालक पहले ही निर्विरोध चुने गए।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

