Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों ने प्लैनेटेरियम शो के माध्यम से अंतरिक्ष की अद्भुत दुनिया का सफर तय किया। Cosmos dome planetirum के आगमन से विद्यालय परिसर में विज्ञान और कल्पना का अनोखा संगम देखने को मिला। एयर कंडीशंड डोम में थ्रीडी, 360 डिग्री व्यू और 4के क्वालिटी की फिल्मों ने विद्यार्थियों को स्पेस का सफर में खो दिया। 

    इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर नायब सिंह धालीवाल ने बताया कि इस शो में बच्चों को आकाश, ग्रह-नक्षत्रों, तारामंडल और अंतरिक्ष से जुड़ी अद्भुत जानकारियाँ दिखाई गईं। विद्यार्थियों ने विशेष गुंबदनुमा थिएटर में बैठकर 3D प्रोजेक्शन के माध्यम से अंतरिक्ष का रोमांचक अनुभव किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान के प्रति जागरूक करना और उनकी जिज्ञासा को बढ़ाना था। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और ग्रहों की गति, चंद्रमा के विभिन्न रूपों तथा ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में नई-नई बातें सीखीं। यह एक शानदार शो है जिसने उनकी विज्ञान शैली को बढ़ाया कल्पनाशीलता को जगाया, जिज्ञासा को पोषित किया और उन्हें विस्मित कर दिया। शो के बाद, उत्साही छात्र एक-दूसरे के साथ चर्चा में शामिल होते देखे गए। उन्होंने दिखाया कि वे खगोल विज्ञान को कितनी अच्छी तरह समझते हैं। 

  इस दौरान स्कूल के एम डी संदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि कॉसमॉस डोम प्लेनेटेरियम मुंबई बेस कंपनी है, यह टीम यूपी के लखनऊ से आई है, “स्पेस का सफर” एक तारामंडल कार्यक्रम है जो छात्रों को अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा पर ले जाता है, और विज्ञान में उनकी रुचि बढ़ाते हैं। यह शो छात्रों के ज्ञान को वास्तविक आकाश से जोड़ने में मदद करता है। 

 बताया कि स्कूल में बच्चों को स्पेस का सफर एवं विज्ञान से संबंधित ज्ञान को अधिकतर किताबों द्वारा पढ़ाया जाता  है, परंतु सामने देखने के बाद बच्चो को जल्दी समझ एवं उसकी रुचि उसमें अधिक बढ़ती है। संदीप सिंह धालीवाल ने बताया इस आकर्षक शो के माध्यम से, छात्रों ने “ब्रह्मांड के अजूबों की यात्रा” का अनुभव किया और एक मज़ेदार और यादगार तरीके से अपनी शिक्षा को बढ़ाया। बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में प्रेरित भी करते हैं। 

      स्कूल की प्रधानाचार्या रूपसी वर्मा ने बताया कि छात्रों ने स्कूल में रोमांचक दिन बिताया जब उन्होंने तारामंडल शो का अनुभव किया, जब बच्चों ने अपनी जिज्ञासु आँखों और उत्सुक मन से ब्रह्मांड की प्रतिकृति देखी, तो वे दंग रह गए। प्रत्येक कक्षा ने निर्धारित समय के अनुसार शो में भाग लिया और इस मनोरम शो का आनंद लिया। कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की जिज्ञासा को बढ़ावा देते हैं और उन्हें नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। छात्रों को अंतरिक्ष यात्रा जैसा अनुभव महसूस हुआ जिससे उन्होंने ब्रह्मांड के विषय में गहराई से समझा।

    इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी इस शो की खूब तारीफ की एवं स्कूल के डायरेक्टर सर, एमडी सर, प्रिंसिपलma’am एवं vice principal sir को इस शो को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!