
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
पंतनगर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने जीबी पत कृषि विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान से मुलाकात कर कर्मचारियों और श्रमिकों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लंबित मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो वे 17 नवंबर की सुबह 11 बजे गांधीजी की प्रतिमा के सामने 24 घंटे का शांतिपूर्ण उपवास करेंगे।
बृहस्पतिवार को विवि पहुंचे बेहड़ ने कहा कि बीते कई वर्षों से विवि के नियमित, दैनिक वेतनभोगी, बाह्य सेवाताता के माध्यम से कार्यरत और मृतक आश्रित परिवारों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन इन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा है। वे पहले भी कई बार कुलपति को पत्र लिखकर और व्यक्तिगत रूप से मिलकर इन मुद्दों को उठा चुके हैं पर समाधान की दिशा में ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए।
उन्होंने कुलपति से बीती 14 अप्रैल को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा और विवि प्रशासन के बीच हुए समझौते को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की। पहली मई 2003 से पूर्व दैनिक वेतनभोगियों, बाह्य सेवादाता कर्मियों और मृतक आश्रित परिवारों के मामलों में उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने राज्य स्वास्थ्य योजना (गोल्डन कार्ड) को विवि में लागू करने, लेखा संवर्ग के रिक्त पदों पर पदोन्नति पूर्ण करने और कैंपस स्कूल के राजकीयकरण/वित्त पोषण की दिशा में निर्णय लेने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

