(रिपार्ट:- सागर धमीजा)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर/दिनेशपुर। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को देखते हुए 06 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनेशपुर के बाहर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी सहित कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुये धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा कि डबल इंजन कहलाने वाली सरकार में गदरपुर विधानसभा के अन्तर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल होने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लोगों को पर्याप्त लाभ नही मिल पा रहा है।
डाक्टरों की कमी, मशीनों का नवीनीकरण, जन औषधि केन्द्रो को खोलने सहित 06 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से मांग की है कि अस्पताल में डाक्टरों की कमी, मशीनों का नवीनीकरण, स्टाफ की कमी को जल्द से जल्द पूरा करें, जिससे मरीज को इधर उधर भटकना न पड़ें।
इस दौरान सुभाष व्यापारी ने बताया कि डाक्टरों की कमी, मशीनों की नवीनीकरण व स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल में आये मरीज को रेफर कर दिया जाता है, जिससे रेफर के दौरान मरीज की हालत ज्यादा गम्भीर अवस्था में हो जाती है, कभी कभी मरीज रेफर के दौरान गाड़ी में ही अपना दम तोड़ देता है। लगातार प्रदेश में जिस प्रकार लचर व्यवस्था के कारण प्रदेश के हर तबके की मृत्यु की दर बढ़ते जा रही है जो कि चिंता का विषय है। इसके बाद भी सरकार के तरफ से कोई पहल नहीं किया जा रहा है। कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरो के नियुक्ति के साथ साथ स्वास्थ्य सबंधित उपकरण की सुविधा प्राप्त होने चाहियें। सुविधायें ने मिलने से मरीज हलाकान व परेशान होकर मजबूरी में प्राइवेट डाक्टरों के पास जाकर अपनी कमाई उनको ही लुटा देते हैं।
उन्होंने कहा कि दिनेशपुर में जनऔषधि केन्द्र को खोला जायें जिससे मरीज को सस्ती दर में अच्छी दवा प्राप्त हो सकें, जिससे हर वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।
इस मौके पर सुशील भगत, चेतराम, तपन, बृजेश राठौर, पवन विश्वास, हिमांशु राय, नरेश कुमार, चेतन, प्रकाश, सदानंद राय, जगदीश, सुनील हालदार, रवि कुमार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।