Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

दिनेशपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती और अस्पताल के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अस्पताल गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया।

    पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है। एकमात्र स्थायी चिकित्सक के स्थानांतरण होने के बाद अभी तक किसी नए डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है। इसस मरीजों को उपचार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थायी चिकित्सक की तैनाती और अस्पताल के उच्चीकरण की दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

   इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, तारक बाछाड़, सुभाष बेहड़, आशुतोष राय, डॉ. नारायण हालदार, विकास सरकार, भीम ठुकराल, किशोर हालदार, मोहित चौहान, अमर मंडल, मनोज देवराड़ी, जगन्नाथ सरकार, कृष्ण पद, प्रेम सिंह, वीरेंद्र मंडल, प्रसन्नजीत शाह और सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!