
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। राम मनोहर लोहिया मार्केट के व्यापारियों ने सोमवार को वेंडिंग जोन में आवंटित दुकानों के संचालन को लेकर मेयर विकास शर्मा से मुलाकात की।
इस दौरान व्यापारियों ने दुकानों के किराए में कटौती और वेंडिंग जोन में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। साथ ही नगर निगम की ओर से जारी नोटिसों का विरोध भी किया। मेयर ने दो टूक कहा कि पहले वेंडिंग जोन में आवंटित दुकानें खोली जाएं, इसके बाद किसी समस्या का समाधान किया जाएगा। नगर निगम के वेंडिंग जोन में सोमवार को राम मनोहर लोहिया मार्केट के व्यापारियों की बैठक हुई। जी-20 सम्मेलन के दौरान हाईवे से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की गई थीं।
बैठक में निगम के नोटिसों का विरोध करते हुए व्यापारियों ने कहा कि वेंडिंग जोन में सुविधाओं का अभाव है, जबकि निगम उनसे किराया वसूलने पर जोर दे रहा है। व्यापारी नवीन सिंह ने कहा कि वेंडिंग जोन शहर से दूर होने के कारण यहां ग्राहक नहीं पहुंचते। अमरजीत सिंह ने कहा कि दुकानों के आवंटन के समय उन्हें निरस्त करने का कोई उल्लेख नहीं था। लोहिया मार्केट के अध्यक्ष आशु ग्रोवर ने दुकानों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि दीवारें कमजोर हैं और चोरी का डर बना रहता है। पानी भी केवल दो समय मिलता है। उन्होंने बताया कि गांधी पार्क क्षेत्र के व्यापारियों को 6×8 आकार की दो दुकानें आवंटित की गई हैं, जिनका किराया मात्र 1400 रुपये है, जबकि उन्हें 8×11 और 10×11 आकार की दुकानों के लिए क्रमशः 2000 और 2500 रुपये देने पड़ रहे हैं। बैठक के बाद व्यापारी एकजुट होकर नगर निगम पहुंचे और मेयर विकास शर्मा से मुलाकात की। व्यापारियों ने वेंडिंग जोन की समस्याएं रखीं और किराया कम करने की मांग दोहराई। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि व्यापारी पहले अपनी दुकानें खोलें। इसके बाद नगर निगम सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेगा। उन्होंने कहा कि किराए में कमी के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि वेंडिंग जोन की सभी दुकानें नियमित रूप से संचालित हों।
इस दौरान प्रभारी नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, रणवीर सिंह, राजू जोशी, हर्ष रावल, सुरेंद्र बत्रा, इंदरजीत सिंह, सुशील बटला, अमरीक सिंह, हरजीत सिंह बटला, कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह, लखवरी सिंह, नरेंद्र चावला सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
