
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। नगर निगम की ओर से गांधी पार्क में आयोजित उत्तराखण्ड के पहले ‘स्वदेशी दिवाली मेले’ का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच भव्य शुभारंभ हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। अतिथियों ने मेले में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया और वहां प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली। शुभारंभ अवसर पर भव्य मंच पर रंग-बिरंगी रोशनियों के बीच विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। धार्मिक और लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं नौ देवियों के स्वरूपों पर आधारित प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन, व्यापार मंडल और नगर निगम के सामूहिक सहयोग से यह ऐतिहासिक आयोजन संभव हो सका है। उन्होंने विशेष रूप से जिलाधिकारी नितिन भदौरिया का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में, नगर निगम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि छोटे व्यापारी भी आर्थिक रूप से सशक्त हों और उनके चेहरों पर मुस्कान आए। आज देशभर में ‘स्वदेशी’ जनआंदोलन का स्वरूप ले चुका है और रुद्रपुर का यह मेला उसी अभियान को आगे बढ़ाता है। कहा कि दिवाली के अवसर पर हर साल छोटे कारोबारी मुख्य बाजारों में फड़ लगाकर व्यापार करने को मजबूर होते थे, जिससे अव्यवस्था और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी। लेकिन इस बार गांधी पार्क में मेला आयोजित होने सेएक ओर जहां व्यवस्थित बाजार उपलब्ध होगा, वहीं जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सात दिवसीय यह मेला गरीब तबके की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ स्वदेशी उत्पादों को व्यापक मंच प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दुकानों का आवंटन पारदर्शी #लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया है ताकि छोटे व्यापारी सम्मानपूर्वक व्यापार कर सकें।
उन्होंने कहा कि नगर निगम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए छोटे कारोबारियों को सशक्त बनाने पर जोर दे रहा है। वेंडिंग जोन विकसित करने के साथ-साथ पीएम स्वनिधि योजना से हजारों छोटे व्यापारी लाभान्वित हो रहे हैं इस योजना ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है और आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान की है।
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलता है, बल्कि छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि यह मेला शहर की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगा और स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने निगम की इस पहल को जनहित में एक सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा कि गांधी पार्क में मेला लगाने से ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ने वाला दबाव कम होगा। दिवाली जैसे पर्वों पर शहर में होने वाली भीड़ और जाम की समस्या से निपटने के लिए यह एक सकारात्मक कदम है।
नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि इस मेले का खाका महज तीन दिन में तैयार किया गया और इसे महापौर विकास शर्मा के नेतृत्व में धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि निगम की कोशिश है कि स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए एक ऐसा मंच उपलब्ध कराया जाए, जो छोटे व्यापारियों और शहरी उपभोक्ताओं के बीच सेतु का कार्य करे। मेले में करीब 300 दुकानें लग चुकी है कुछ और आवेदन मिले हैं उनके लिए भी गांधी पार्क में व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि इस मेले से कोई भी व्यापारी खाली नहीं लौटेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने की थीम पर आधारित यह मेला 21 अक्टूबर तक चलेगा और शहरवासियों को स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने शहरवासियों से मेले में आकर स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील भी की।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर दास ने किया। इस मौके पर उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडेय, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, रणदीप सिंह, भाजपा नेता सुरेश कोली, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कर्नाटक, पार्षद चिराग कालरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, महामंत्री पारस चुघ, राजन राठौर, सचिन तनेजा, नवीन बुधानी, नरेंद्र कुमार आर्या, जितेंद्र खत्री, गोधन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।