Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। नगर पालिका कार्यालय गदरपुर मे छात्रसंघ गदरपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष  मनोज गुम्बर से भेंट की। इस दौरान पालिका अध्यक्ष मिंटू ने छात्रसंघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियो को शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

    मिंटू ने कहा कि छात्र राजनीति लोकतंत्र की नर्सरी है और छात्रों को समाज के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा राष्ट्रहित, समाजहित और छात्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य किया है और आज यह संगठन युवाओं के बीच राष्ट्रनिर्माण का मजबूत आधार बन चुका है।

    वहीं इस दौरान छात्रसंघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियो द्वारा पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर चेयरमेन द्वारा कर्मचारियों को तुरंत दिशा निर्देश देते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अध्यक्ष – सौम्या, महासंघ उपाध्यक्ष – काजल, उपाध्यक्ष – पूजा, उपाध्यक्ष (छात्रा) – कंचन,सचिव – संजना, संयुक्त सचिव – मोहित, कोषाध्यक्ष – फ़हद मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!