Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। साइबर ठगी के मामले रुक नहीं रहे। ठगों ने इस बार प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाया और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

साइबर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एलाइंस काॅलोनी वार्ड 31 निवासी प्रॉपर्टी डीलर अरुण ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 22 जुलाई को एक अंजान नंबर ने उन्हें वाट्सएप ग्रुप ब्रह्म माइंड ग्रुप में जोड़ा। ये ग्रुप ट्रेडिंग से जुड़ा था और उसमें कई लोग शामिल थे। ग्रुप एडमिन सहान्वी जैन ने उन्हें काल किया।
    चैटिंग के दौरान एचएनडब्ल्यू डीमैट एकाउंट एप डाउनलोड करवाया। साथ ही उनका डीमैट खाता खोलकर सर्टिफिकेट ईमेल पर भेज दिया जिसमें शेयर मार्केटिंग कंपनी ईटी मनी का लोगो भी लगा था। बताया कि ग्रुप एडमिन सहान्वी जैन व्हाट्सएप ग्रुप में आइपीओ, ओटीसी शेयर खरीदने के निर्देश देती थीं। उसके कहने पर उन्होंने अलग-अलग तिथियाें में शेयर खरीदने के लिए धनराशि लगाई जिसका लाभ 3.10 लाख रुपये उसके बैंक खाते में आए।
बाद में अधिक लाभ के लिए प्रेरित किया जाने लगा। उसे विश्वास में लेकर एक साथ लाखों की आइपीओ उसे दे दी गई जबकि आईपीओ का रुपया उसने जमा नहीं किया था। आईपीओ की धनराशि जमा नहीं करने पर उसकी ट्रेडिंग रोक दी। इसके बाद उन्होंने 50 लाख रुपये उनके बताए खातों में जमा कर दिए। रुपये रिफंड न मिले तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
साइबर सीओ अंशुमान ने बताया कि इस मामले में अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!