
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। आस्था और संस्कृति की झलक दिखाते हुए नगर के पुरातन श्री शिव मंदिर स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार रात श्री शिव मन्दिर रामलीला महोत्सव का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर मिंटू एवं धर्मपत्नी सोनू गुम्बर (रिया)द्वारा किया गया।
श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और गणेश वंदना से हुई। वृंदावन कलाकारों की भावनाओं से भरपूर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उद्घाटन के साथ ही पूरा परिसर ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल बन गया। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य व्यक्ति और विशेष अतिथि मौजूद रहे।
शहर मे हो रहे विकास कार्यो को देखते हुए श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी द्वारा पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर को लड्डूओ से तोला गया। इतना अपार प्यार पाकर मिंटू भी गदगद दिखे। कहा कि कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तोलकर जो स्नेह और सम्मान दिया है, वह मेरे लिए अत्यंत भावपूर्ण क्षण था. मैं आप सबकी भावनाओं का आदर करता हू और विश्वास दिलाता हू कि आप लोगों के सम्मान को बनाए रखने के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहूगा. सभी कार्यकर्ताओं का हृदयतल से धन्यवाद ।
वहीं इस दौरान वृंदावन से आए राधा कृष्णा की सुंदर प्रस्तुति दिखाई गई।
इस अवसर पर मिंटू ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध परंपरा और संस्कृति का परिचायक है। उन्होंने सभी लोगों को आमंत्रित किया कि वे परिवार सहित आकर रामलीला का मंचन देखें और अध्यात्मिक आनंद प्राप्त करें।