

किला खेड़ा रिपोर्टर नावब अल्वी
गदरपुर (संवाद सूत्र) तेज गति से जा रही एक कार -रविवार की रात खंभे को टक्कर मारने के बाद नहर में जा गिरी। वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं।
सकैनिया-सरोवर नगर रोड से मसीत की ओर आ रही एक तेज रफ्तार थार मसीत की पुलिया के पास पहुंची। सामने से किसी वाहन को बचाने के प्रयास में चालक गति पर संतुलन नहीं रख पाया और स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। असंतुलित गाड़ी पहले बिजली के खंभे से टकराई और उसके बाद करीब 50 मीटर दूर सरोवर नगर नहर में जा गिरी। कार के गिरने से हुए धमाके को सुनकर ग्रामवासी. मौके पर पहुंच गए।वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जो स्वार थाना क्षेत्र के ग्राम भवन नगर के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बमुश्किल गाड़ी में सवार लोगों कोबाहर निकाला, जो मामूली रूप से चोटिल हो गए थे।घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी गदरपुर ले जाया गया। देर रात हुई इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर रविवार सुबह नहर में गिरी गाड़ी को देखने के लिए भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

