

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
गदरपुर। भारत रत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत की
138वीं जयंती 10 सितम्बर को दिन बुधवार को नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में घूमधाम के साथ मनायी जायेगी। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट एवं पूर्व वाइस चैयरमेन संतोष गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 10 बजे से 10.15 बजे तक पं. पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरान्त बन्देमातरम् होगा। 10.15 बजे से 10.30 बजे तक स्कूल के बच्चों द्वारा भजन, भक्ति, 10.30 से 10.45 तक माल्यार्पण, 10.45 से 11.15 तक संबोधन होगा। उन्होंने लोगों से समय से पहुंचने की अपील की है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

