Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गदरपुर( संवाद सूत्र )पंजाब मैं भारी बाढ़ एवं डाम टूटने से हालात बहुत ज्यादा खराब होने पर गदरपुर क्षेत्र के किसानों ने भी समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से पंजाब के पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाए जाने का जिम्मा उठाया है गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के गुरुद्वारा सिंह सभा मे समाजसेवियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विक्रम सिंह गौराया महासचिव कुमाऊं मण्डल उत्तराखंड भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि कुछ दिनों से पंजाब एवं सीमावर्ती प्रांतों में भारी बारिश एवं डाम टूटने से बाढ़ के भयानक हालात बने हुए हैं जिससे पीड़ित परिवारों को अपनी एवं अपने पालतू पशुओं की जान बचाने के साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है, उन्होंने सभी समाजसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए गेहूं , दाल, दवाइयां एवं कंबल आदि के अलावा नकदधनराशि एकत्र किए जाने का आह्वान किया है उन्होंने पशुओं के लिए भूसा एवं चारा एकत्र किए जाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब गदरपुर में दिनेशपुर दिनेशपुर में सकैनिया में गुरुद्वारा डेरा बाबा भूमणशाह बेवक्ता मर्दन माजरा में तथा गुरुद्वारा सिंह सभा केला खेड़ा में सहायता सामग्री एकत्र करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि 6 तारीख प्रातः एकत्र किए गए सभी संसाधनों को एकत्र करके बाजपुर की संगत के साथ वाहनों से सामग्री लेकर गंतव्य को प्रस्थान किया जाएगा। जिसके लिए नौजवान युवाओं की भी सहायता आवश्यक है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय संगत से अधिक से अधिक राहत सामग्री एवं धनराशि एकत्र करने की अपील की है ताकि पीड़ित परिवारों की मदद हो सके। इस मौके पर भाई राजेंद्र सिंह, सरबजीत सिंह, ज्ञान सिंह, हरप्रीत सिंह निज्जर, हैप्पी विर्क, राजेंद्र कंबोज, गुरमीत कालड़ा, परविंदर बत्रा, सरदार सिंह, गुरमीत सिंह, पलविंदर सिंह कुलदीप सिंह , दलजीत सिंह आदि थे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!