

9917322413
नानकमत्ता(संवाद सूत्र)। घरेलू विवाद के चलते नानक सागर डेम में एक महिला ने अपनी 1 साल की बच्ची के साथ छलांग लगा दी। महिला को बच्ची के साथ नानक सागर डाम में कूदते हुए देख पास में खड़े दो युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तेज बहाव पानी में महिला और एक वर्ष की बच्ची को सकुशल बचा लिया। जानकारी के अनुसार वीरवार को शाम ग्राम सुनखरी थाना नानकमत्ता निवासी सोनिया कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह उम्र 24 वर्ष अपनी एक वर्षीय बच्ची हर्षदीप कौर के साथ नानक सागर डेम फाटक के पास पहुंची थी, तभी महिला ने अचानक नानकसागर फाटक से छोड़े गए पानी के तेज बहाव में बच्ची को साथ लेकर छलांग लगा दी।डेम के फाटक के पास घूमने आए ग्राम सुंदर नगर थाना नानकमत्ता के युवक बॉबी सिंह पुत्र मलकीत व कुशाल सिंह ने महिला को पानी में कूदते देखा तो दोनों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला को बचाने के लिए कोशिश शुरू कर दी और तेज बहते पानी में महिला को किनारे ले आए, तब महिला ने चीखते हुए बताया कि उसकी बच्ची बह रही है, जब तक बच्ची तेज बहाव में काफी दूर तक बह गई थी, तब दोनों युवक बच्ची को बचाने के लिए फिर से पानी में उतर गए और सकुशल बच्ची को भी बाहर निकालकर। लाकर उसके मुंह में सांस देकर उसको बचाने का प्रयास किया, इसके पश्चात वह उसे निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची सकुशल है। बताया जा रहा है कि महिला घरेलू विवाद के चलते नानकसागर डैम में आत्महत्या करने आई थी।
मौत के मुंह से महिला व उसकी बच्ची को बाहर ले आए युवक
नानकमत्ता। नानकसागर डैम में कूदी महिला ने जहां अपनी नन्ही सी बच्ची के साथ अपने जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन कुदरत को कुछ और ही था, पानी में डूबी महिला वा उसकी बच्ची को बचाने के लिए अवतार के रूप में दो युवक आए और दोनों को पानी में डूबने से बचा लिया, बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक क्लेश के चलते काफी डिप्रेशन में थी, उसने अपनी 1 साल की बच्ची के साथ आत्महत्या करने का इरादा बनाया।
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413
साहसी युवकों को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित
नानकमत्ता। नानकसागर डैम में कूदने वाली महिला व उसके बच्चे को बचाने वाले दो साहसी युवकों बॉबी सिंह, कुशाल सिंह को पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया और उनके साहसिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। श्री राणा ने कहा कि ऐसे साहसी युवकों का जनप्रतिनिधि द्वारा भी उत्साहवर्धन करना चाहिए जिससे कि भविष्य में किसी की रक्षा के लिए लोग आगे आए
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

