Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। 05 अगस्त को जनपद उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र मे खीरगंगा नदी मे बादल फटने की दुखद एवं ह्रदयविदारक घटना मे मृतको के प्रति नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर  एवं समस्त पालिका बोर्ड द्वारा आज 06 अगस्त दिन बुधवार को गहरा दुख व्यक्त किया गया तथा मृत आत्माओ की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया।

    इस दौरान सम्मानित सभासदगण उनके प्रतिनिधिगण एवं पालिका कर्मी मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!