
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नया इतिहास रच दिया है। विकासखंड गदरपुर के ग्राम सभा मोतियापुरा से सुमन प्रधान पद के लिए 240 मतों से निर्वाचित हुई।
प्रधान पद पर जीत दर्ज करने के बाद ग्रामीणों एवं उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इस दौरान सुमन ने बताया कि कड़े मुकाबले में ग्रामीणों ने मुझ पर भरोसा जताया, अपनी जीत को गांव के लोगों के विश्वास का प्रतीक बताया। सभी ग्रामीण बधाई के पात्र हैं।
सुमन ने कहा, “गांव के लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। मेरा लक्ष्य गांव में विकास कार्यों को बढ़ावा देना और सभी की जरूरतों को पूरा करना है।”
इस मौके पर प्रधान पति मुकेश सिंह, सोमल सिंह, राम सिंह, परमजीत सिंह, सुरेश सिंह, विशन सिंह, बबलू सिंह, राजू सिंह, प्रेम सिंह, शेर सिंह, वीर सिंह इत्यादि लोग मौके पर मौजूद रहे।