Spread the love

कृष्णा वार्ता बदरपुर उत्तराखंड
9917322413

गदरपुर (संवाद सूत्र) जान से मारने की नीयत से महिला के पति पर सहअभियुक्त गण के साथ मिलकर फायरिंग करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28-06-2025 को वादिनी मुकदमा श्रीमती जसविन्दर कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी ग्राम मोतियापुरा आबादनगर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर द्वारा थाना गदरपुर में दी गयी तहरीरी सूचना बाबत दिनांक 27-06-2025 की रात्रि 01.30 अज्ञात हमलावरो द्वारा वादिनी के पति को जान से मारने की नीयत से बन्दूक से गोली मारकर घायल कर देने संबन्धित दाखिला की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु० एफआईआर नंबर 173/2025 धारा 109 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने जैसे जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए अभियोग का अतिशीघ्र अनावरण कर अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश गये गये थे। पुलिस अधीक्षक अपराध / पुलिस अधीक्षक काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थानाध्यक्ष निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी, करते हुए सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की सीडीआर अवलोकन से दिनांक 05-07-2025 को अभियोग अभियुक्त गण 1- सुनील उर्फ किडू उर्फ काका पुत्र देशराज ग्राम सलापुर थाना मिलक खानम जिला रामपुर 30 प्रदेश उम्र 25 वर्ष 2 राहुल कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम सलापुर थाना मिलक खानम जिला रामपुर 30 प्रदेश उम्र 25 वर्ष 3- अयान पासा पुत्र स्व० जाफर अली निवासी ग्राम मजरा शीला थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष 4-अभि० गुडडू पुत्र स्व० श्री रहमत निवासी ग्राम रामजीवनपुर न0-03 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 50 वर्ष का नाम प्रकाश में आया था। पूर्व में अभियुक्त गण सुनील, राहुल, आयान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 30-07-2025 को मुखविर की सूचना पर अभियुक्त अभि० गुडडू पुत्र स्व० श्री रहमत निवासी ग्राम रामजीवनपुर न0-03 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 50 वर्ष’ को उसके जुर्म धारा 109 (1), 3(5) बी-एन-एस से अवगत कराते हुए समय 07.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पकडने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान, विजेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी गूलरभोज, कानि० रघुवर सिंह, कानि० निकुल जाटव शामिल रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!