(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नगर के एक होटल में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नगर की सबसे ऐतिहासिक बाइक रैली 4 जनवरी को निकालने व मिशन 2024 में मोदी के हाथों को मजबूत करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने बाइक रैली की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मुनि भुसरी को सौपी है, जिसमें भाजयुमो के बैनर तले इस भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व भी भाजयुमो के बैनर तले बाइक रैली निकाली जा चुकी है लेकिन उस बाइक रैली ने क्षेत्रीय जनता पर कोई खास असर नही छोड़ा और सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सिमट कर रह गई थी, ऐसे में मिशन 2024 के मद्देनजर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मुनि भुसरी द्वारा अब बाइक रैली निकालने के लिए क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे से संपर्क किया गया जिस पर 4 जनवरी को 1101 बाइको के साथ विशाल बाइक रैली निकालने का फैसला लिया गया है। मुनि भुसरी ने सभी कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर 4 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली उक्त बाइक रैली में सहभागिता करने का आह्वान किया है।
बैठक में राकेश भुड्डी, रोहित सुदामा, सचिन बत्रा, अनिल जेटली, संतोष गुप्ता, समन मुंजाल, संतोष श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।