Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गदरपुर ( संवाद सूत्र )गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज में अमावस पर सजाए गए भारी दीवान में वक्ताओं ने गुरबाणी कथा ,कीर्तन एवं ऐतिहासिक पक्षों पर प्रकाश डाला । रागी भाई हरजीत सिंह द्वारा कीर्तन करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । ढाढ़ी जत्था भाई गुरबाज सिंह आजाद,लखीमपुर द्वारा शहीद उधम सिंह की शहीदी एवं जीवन की घटनाओं का वर्णन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आहवान किया गया । वहीं कविश्री जत्था भाई सतनाम सिंह शौकी और दलविंदर सिंह द्वारा कविता और लेक्चर के माध्यम से कहा गया कि मुगल राज्य के अंतिम काल में लाहौर के सूबेदार जकरिया खान द्वारा सिखों के परिवारों पर बेहद जुल्म किया और कइयों को कत्ल किया,वहीं जिला तरन तारण में नूरदीन की सराय के पास भाई बोता सिंह और गरजा सिंह द्वारा सड़क पर जकरिया खां के जुल्मों को चुनौती देते हुए आवाजाही करने वाले वाहनों पर टैक्स वसूल करना शुरू कर दिया और अपनी मौजूदगी का एहसास करवाया । सूचना पर सिपाहसालार जलालुद्दीन के नेतृत्व में पहुंचे सिपाहियों द्वारा जब उनको पकड़ने का प्रयास किया गया,तो पीठ से पीठ जोड़कर बोता सिंह और गरजा सिंह ने मुकाबला करते हुए लगभग 100 से अधिक सिपाहियों को मार गिराया और जंग करते हुए वे शहीद हो गए । उनकी याद में आज पंजाब के जिला तरन तारन में नूरुद्दीन की सराय के नजदीक गुरुद्वारा सुशोभित है। वहीं कार्यक्रम का संचालन करमजीत सिंह और अरदास भाई जसवीर सिंह द्वारा की गई। सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नमन करने के साथ पवित्र सरोवर में स्नान किया और मन्नत मांग कर गुरु का लंगर रूपी प्रसाद भी गृहण किया।
वहीं शहीदों की याद में सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई और सिख प्रचारक सभा के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों गु,महतोष, राजपुरा ,करतारपुर रोड ,गदरपुर में जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों का निशुल्क वितरण किया गया।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!