

9917322413
गूलरभोज को पहले स्थान पर लाने का प्रयास किया जाएगा नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ
गूलरभोज (संवाद सूत्र ) स्वच्छ भारत मिशन के तहत हालिया सर्वे में नगर पंचायत ने एक पायदान की छलांग लगा प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले की नगर पंचायतों में पहली और समस्त निकायों में 16वी रैंक मिली है।
सतीश चुघ ने कहा गूलरभोज में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि पहले स्थान पर आने के लिए काम करेंगे। बताया कि पिछले सर्वेक्षण में प्रदेश में तीसरे, जिले में दूसरे और सभी निकायों में 56वीं रैंक थी। उन्होंने सर्वे के आंकड़ों में सुधार का श्रेय क्षेत्र की जनता और पर्यावरण मित्रों को दिया है। बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही दून बुलाकर प्रदेश में की ओर अग्रसर नगर निकाय और नगर पंचायत के पदअधिकारियों को सम्मानित करेंगे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर