
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए गदरपुर थाना पुलिस की कार्यवाही अवैध 03 गत्ते की पेटियाँ अग्रेजी शराब के 120 पव्वे बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने फरार अभियुक्त कमलेश पुत्र रंजन निवासी ग्राम संजयनगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावों के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम की ओर से चेकिंग के दौरान 21 जुलाई 2025 की रात्रि गदरपुर नबाबगंज रोड में संजयनगर-महतोष गाँव में एक निर्माणाधीन मकान से करीब 35-40 मीटर पहले मौके पर जाकर चैक किया गया तो उक्त व्यक्ति का मौके से फरार हो गया मौके पर 03 अदद गत्ते की पेटियाँ महमूला क्रमशः OFFICERS CHOICE DELUXE WHISKY के (76 पव्वे) व SUPER JUBILEE SPECIAL WHISKY के (44 पव्वे) कुल 120 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गयी ।
फरार व्यक्ति के बारे में जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति का नाम कमलेश पुत्र रंजन निवासी ग्राम संजयनगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर पाया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर फरार अभियुक्त कमलेश पुत्र रंजन उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर क्रमशः एफआईआर नंबर 211/ 2025, धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम, का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने फरार अभियुक्त कमलेश पुत्र रंजन निवासी ग्राम संजयनगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा (चौकी प्रभारी महतोष), कानि० कुन्दन सिंह, कानि० मोहन भट्ट शामिल रहे।